Monday, December 6, 2010
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे स्विट्जरलैंड में शरण लेने पर विचार कर रहे हैं और उनकी सनसनीखेज वेबसाइट को भी स्विस सर्वर का सहारा मिला
जिनीवा। अमेरिकी विदेश विभाग के गोपनीय संदेशों का खुलासा करने के बाद सुर्खियों में आए विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे स्विट्जरलैंड में शरण लेने पर विचार कर रहे हैं और उनकी सनसनीखेज वेबसाइट को भी स्विस सर्वर का सहारा मिला है।
समर्थकों का कहना है कि फिलहाल ब्रिटेन में मौजूद आस्ट्रेलियाई मूल के असांजे स्विट्जरलैंड में राजनीतिक शरण लेने पर विचार कर रहे हैं। उनके समर्थकों ने स्पेन के एक अखबार से कहा कि असांजे को उनके वकीलों और च्च्चों को निशाना बनाने सहित जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जबकि अमेरिकी और अन्य देशों के अभियोजक भी उन पर काफी दबाव बना रहे हैं।
कई कंपनियों द्वारा विकिलीक्स को अपने सर्वर से हटाए जाने के बाद इस वेबसाइट तक कल विकिलीक्स डाट सीएच वेब पते से पहुंचा गया। इस पते पर स्विस पाइरेट पार्टी का नियंत्रण है। दो वर्ष पूर्व बना यह वही समूह है जिसने सूचना की आजादी के लिए अभियान छेड़ा था।
फ्रांस में विकिलीक्स की साइट का मुख्य सर्वर आफलाइन हो गया है लेकिन इस साइट पर स्विट्जरलैंड के सर्वर के जरिए पहुंचा जा सकता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment