Tuesday, December 7, 2010
आतंकी हमलों को दावत दे रहा विकिलीक्स
आतंकी हमलों को दावत दे रहा विकिलीक्स
वाशिंगटन।
Story Update : Tuesday, December 07, 2010 12:22 PM
विकिलीक्स द्वारा किए गए गोपनीय संदेशों के खुलासे को अमेरिका ने ‘बेहद परेशान’ करने वाला बताया और कहा कि वेबसाइट दुनिया भर के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी परियोजनाओं के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर आतंकी हमले को ‘निमंत्रण’ दे रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि इन दस्तावेजों के खुलासे से अमेरिका के दोस्तों और साझीदारों को संभावित नुकसान की आशंका है। संवाददाताओं से बात करते हुए हिलेरी ने कहा कि चिंता की असल वजह गोपनीय सूचनाओं का अवैध प्रकाशन है और यह दुनिया भर में हमारे दोस्तों और साझीदारों के लिए संभावित तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है।
चुनौतियों से निपटने में अमेरिका तत्पर
एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि मैं किसी भी कथित संदेश पर टिप्पणी नहीं करूंगी लेकिन अमेरिकी सरकार की इन चुराई गई सूचनाओं और इनके प्रकाशन के नतीजों को मैं रेखांकित करना चाहूंगी जोकि काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि इससे पैदा हुई सारी चुनौतियों से निपटने में अमेरिका लगा है। उन्होंने दुनिया भर के देशों को इसके नतीजों को रोकने में मदद करने की अपील की। विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से महत्वपूर्ण और दुनिया भर के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों का जिक्र करते हुए इन संदेशों का खुलासा आतंकी हमलों को निमंत्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी विशेष संदेश की चर्चा किए बिना इन सूचनाओं का खुलासा अल कायदा जैसे संगठनों को आतंकी निशानों की सूची थमाता है। इस वजह से हमने विकीलीक्स की आ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment