Tuesday, December 7, 2010

असांज को ऑस्ट्रेलिया मुहैया करा रहा कानूनी सहायता

असांज को ऑस्ट्रेलिया मुहैया करा रहा कानूनी सहायता

मेलबर्न।Wednesday, December 08, 2010


स्वीडन में यौन अपराधों के आरोप में लंदन में गिरफ्तार किए गए विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को ऑस्ट्रेलिया कानूनी सहायता मुहैया करा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री केविन रड ने असांज को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है । विकीलीक्स के एक खुलासे किए गोपनीय अमेरिकी राजनयिक दस्तावेज में रड की आलोचना विचलित, प्रतिक्रियावादी और असंतुलित के तौर पर की गई है । मीडिया में रड के हवाले से कहा गया, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया का विदेशी मंत्री हूं और इस नाते मेरा फर्ज है कि मैं सारे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की कानूनी सुविधा देखूं और इस नाते मैं यह बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि असांज ने लंदन में ऑस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूत से संपर्क किया और कानूनी सहायता की मांग की।’

विकीलीक्स संस्थापक को जमानत नहीं मिली
उनतालिस साल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज को ब्रिटेन की पुलिस ने कल स्वीडन में यौन अपराधों के मामले में जारी किए गए वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया। रड ने कहा, ‘‘हमनें इस बात की पुष्टि की है कि हम उन्हें कानूनी सहायता मुहैया कराएंगे जैसा हम दूसरे ऑस्ट्रेलियाई को कराते हैं ।’’ विदेश मंत्री ने बताया कि लंदन में कल एक अदालत में असांज के पेश होने के वक्त कानूनी अधिकारी वहां मौजूद थे । वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए विकीलीक्स संस्थापक को जमानत नहीं मिली ।

आलोचनाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता
दूसरी ओर आज मीडिया रिपोर्टों में गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों में रड की आलोचना किए जाने की बात सामने आई । ‘संडे मॉर्निंग हेराल्ड’ अखबार में कैनबेरा स्थित अमेरिकी दूतावास के पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस और हिलेरी क्लिंटन को भेजे संदेश को प्रकाशित किया गया। खुलासे किए एक संदेश में कहा गया, ‘‘1980 के दशक में छह साल राजनीतिक के तौर पर रहने और पांच साल विपक्ष में विदेश मामलों के प्रभारी के तौर में गुजारने के बाद रड यह समझते हैं कि वह इस लायक हैं कि ऑस्ट्रेलिया की विदेश नीति को दिशा दे सकते हैं ।’’ नवंबर 2009 में अमेरिकी दूतावास ने साफ तौर पर कहा, ‘‘लेकिन उनका अब तक का प्रदर्शन दिखाता है कि उनके पास सहीं से काम करने के लिए ना तो कर्मचारी हैं और ना ही अनुभव हैं ।’ रड ने कहा कि इन आलोचनाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन सब चीजों को भाव नहीं देता । आप आगे बढते जाइए ।’’ उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि वह अपने काम में आगे बढते जाए।

No comments:

Post a Comment