Thursday, December 2, 2010

मध्यप्रदेश के देवास में एक न्यायाधीश ने अपने ही विवाह में दहेज की माँग को लेकर न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि वधु को चाँटे भी रसीद कर दिए।

मध्यप्रदेश के देवास में एक न्यायाधीश ने अपने ही विवाह में दहेज की माँग को लेकर न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि वधु को चाँटे भी रसीद कर दिए।

इस घटना के बाद बुधवार मध्य रात्रि में ही वधु मोनिका की शिकायत पर आरोपी दूल्हे इंदरसिंह मालवीय के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। वह घटना के बाद से ही फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय अर्जुन नगर निवासी रामचंद्र मालवीय का पुत्र इंदर सिंह मालवीय वर्तमान में शहडोल जिले में जज के रूप में पदस्थ है। उसका विवाह स्थनीय निवासी मोनिका के साथ तय हुआ था।

कल रात विवाह की प्रारंभिक रस्म पूरी होने के बाद सात फेरे पूरे हो रहे थे, तभी इंदर सिंह ने ससुराल पक्ष से एक लाख रुपए नकद और कार की माँग रख दी।

सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर हुए विवाद के चलते इंदर सिंह ने काफी उत्पात मचाया और उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी। मंडप आदि तोड़ने के बाद उसने वधु को चाँटे भी मार दिए।

मामले की नजाकत देख उसने भागना ही बेहतर समझा। इसके बाद मोनिका की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment