Thursday, December 2, 2010

शासकीय कैलेण्डर, डायरी प्रकाशन

शासकीय कैलेण्डर, डायरी प्रकाशनशासकीय कैलेण्डर, डायरी प्रकाशन


Bhopal: Thursday, December 2, 2010: Updated 16:03IST

--------------------------------------------------------------------------------


गर्वमेंट प्रेस ने मध्यप्रदेश शासन के सभी शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाओं के लिये डायरी, कैलेण्डरों तथा स्पाईरल नोटबुक का प्रकाशन किया है। यह सामग्री सामान्य विक्रय हेतु भी उपलब्ध रहेगी। वर्ष 2011 के लिये प्रकाशित यह सामग्री ‘‘प्रथम आयें प्रथम पायें’’ के आधार पर विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी। डायरी की कीमत 115 रूपये, चित्र वाला कैलेण्डर 50 रूपये, डेट कैलेण्डर 36 रूपये, शीट कैलेण्डर 3 रूपये और स्पाईरल नोट बुक 18 रूपये प्रति नग की दर से विक्रय के लिये उपलब्ध है। इन कीमतों में कर शामिल नहीं है। प्रदेश के सभी कार्यालय एक जनवरी 2011 के पश्चात किसी भी कार्य दिवस में उनके जिलों से संबंधित भण्डार या मुद्रणालय से उक्त सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। कैलेण्डर, डायरी की दर सूची एवं प्रति सप्ताह प्रकाशित होने वाले मध्यप्रदेश राजपत्र साधारण/असाधारण को कार्यालय की वेबसाईट http://www.govtpressmp.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

उत्तम कागज पर हार्ड केस वाली मुद्रित डायरियां सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये हैं। इस डायरी में मंत्रिगण, संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों, न्यायाधीशों, लोकायुक्तों, शासन सचिवों, विभागाध्यक्षों, मण्डलों व निगमों के अध्यक्षों, प्रबंध संचालकों, संभागीय आयुक्तों, जिला अध्यक्षों एवं जिला पुलिस अधिकारियों आदि के टेलीफोन नम्बरों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है।

इस सामग्री का प्रदाय प्रदेश के विभिन्न जिलों के सभी कार्यालयों को शासकीय लेखन साम्रगी भण्डारों/क्षेत्रीय मुद्रणालयों द्वारा इस प्रकार किया जायेगा।

भण्डार/मुद्रणालय जो सामग्री प्रदाय करेंगे
जिले जिन्हें सामग्री प्रदाय की जायेेगी

शासकीय लेखन सामग्री एवं प्रकाशन भण्डार, अरेरा हिल्स, भोपाल फोन नं- 0755-2763655
भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, विदिशा, रायसेन एवं हरदा

शासकीय लेखन सामग्री एवं प्रकाशन भण्डार, मल्हारगंज, इंदौर फोन नं – 0731-2412606
इन्दौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खण्डवा, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, नीमच, बड़वानी एवं बुरहानपुर

शासकीय लेखन सामग्री एवं प्रकाशन भण्डार, गोरखी, ग्वालियर फोन नं- 0751-2422546
ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, गुना, राजगढ़, श्योपुर एवं अशोकनगर

शासकीय लेखन सामग्री एवं प्रकाशन भण्डार, 321, शक्ति नगर, गुप्तेश्वर, जबलपुर फोन नं- 0761-2426919
जबलपुर, नरसिंहपुर, मण्डला, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, दमोह, सागर, कटनी, डिण्डोरी, उमरिया, सिवनी एवं अनूपपुर

शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय, जयस्तंभ चौक, रीवा फोन नं- 07662-241851
रीवा, सतना, पन्ना, सीधी, शहडोल, छतरपुर एवं सिंगरौली







--------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment