अमेरिकी सरकार और खोजी इंटरनेट साइट विकीलीक्स के बीच 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' का युद्ध चल रहा है।
विकीलीक्स ने अमेरिकी सरकार द्वारा प्रयोग किए गए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष वारों को अब तक नकारा बना दिया है तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीति में तहलका मचाने वाले खुलासों को जारी रखा।
अमेरिकी सरकार के दबाव में जब अमेरिका स्थित इंटरनेट प्रणाली ने विकीलीक्स की साइट बंद की तो कुछ ही घंटों बाद यह स्विट्जरलैंड में पुनर्जीवित हो गई। आज विकीलीक्स ने जर्मनी, फिनलैंड और नीदरलैंड में तीन नई साइट खोल लीं ताकि उसका सूचना प्रवाह जारी रहे।
विकीलीक्स को ब्लैक आउट करने पर आमदा अमेरिकी सरकार ने आज ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करते हुए विकीलीक्स को इंटरनेट के जरिये दान स्वरूप मिलने वाली धनराशि को रोकने की कोशिश की। इंटरनेट सेवा प्रदाता पे पॉल ने विकीलीक्स का खाता बंद कर दिया तथा दानदाताओं को सूचित किया कि दान लेने वाला व्यक्ति उपलब्ध नहीं है।
युद्ध का शंखनाद करते हुए विकीलीक्स ने पाठकों को अपना सैनिक करार दिया है। उसने अपने संदेश में कहा कि हमारे खिलाफ गंभीर साइबर हमला हुआ है। विकीलीक्स ऐसा रणक्षेत्र है जिसमें पाठक हमारे सैनिक हैं।
पे पाल द्वारा खाता बंद किए जाने से विकीलीक्स को दानस्वरूप मिलने वाली हजारों डॉलर की धनराशि पर रोक लग जाएगी। इस घाटे को पूरा करने के लिए विकीलीक्स ने अन्य स्रोतों से धन हासिल करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पे पाल ने विकीलीक्स का खाता बंद करने का औचित्य बताते हुए कहा कि ऑनलाइन भुगतान सेवा की शर्तो के उल्लंघन के कारण खाता बंद किया गया है। पे पाल के अनुसार हमारी भुगतान सेवा का उपयोग वह संस्था नहीं कर सकती जो गैरकानूनी काम में संलिप्त हो या उसे बढ़ावा देती हो। (
No comments:
Post a Comment