Monday, December 6, 2010

विकीलीक्स का खुलासा पढ़ने से बाज आएँ। ऐसा करना आपराधिक कृत्य है।

अमेरिकी सरकार की माने तो विकीलीक्स की खबरें पढ़ना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

अमेरिका के सामाजिक सुरक्षा प्रशासन (एसएसए) ने अपने कर्मचारियों को एक परिपत्र में आगाह किया है कि वे इंटरनेट पर विकीलीक्स का खुलासा पढ़ने से बाज आएँ। ऐसा करना आपराधिक कृत्य है।

सरकारी परिपत्र के अनुसार इसके बावजूद कि यह दस्तावेज इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दिए गए हैं, दस्तावेज गोपनीयता की श्रेणी में हैं। कर्मचारियों को चाहिए कि वे इन दस्तावेजों को नहीं पढ़ें, इन्हें डाउनलोड नहीं करें और न ही इन्हें किसी व्यक्ति को भेजें।

कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि दस्तावेजों को पढ़ना, संग्रहीत करना या किसी अन्य व्यक्ति को प्रेषित करना संघीय कानून के तहत अपराध है।

दूसरी ओर सभी धमकियों से बेखबर विकीलीक्स ने अपना भावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विकीलीक्स के अनुसार एक दस्तावेज को जारी करने में एक घंटा लगता है। इस हिसाब से आगामी 29 वर्षों तक हमारा खुलासा जारी रहेगा। (वार्ता)

No comments:

Post a Comment