Saturday, December 4, 2010

फिल्म में केमिस्ट्री किरदारों के बीच होती है,


जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्च्न का कहना है कि किसी भी फिल्म में केमिस्ट्री कागज पर यानी स्क्रिप्ट में किरदारों के बीच होती है। गुजारिश में ऋतिक रोशनके साथ अंतरंग दृश्यों पर पूछे गए सवालों पर झल्लाई ऐश।

संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाताआईं ऐश्वर्या ने पत्रकारों के हर सवालों का जवाब दिया। लेकिन इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ फिल्माए गए अंतरंग दृश्यों के बारे में पूछे गए सवाल पर वह झल्ला उठीं। उन्होंने कहा कि फिल्म में किरदारों के बीच का संबंध केवल पर्दे पर होता है और यह संबंध अभिनेताओं के बीच नहीं होता।

ऐश्वर्या ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि ऐसी अफवाहें कहां से शुरू होती हैं। मैं वैसा कुछ भी नहीं करती जिससे बाद में मुझे असहज परिस्थिति का सामना करना पड़े। ऐसी खबरें महज अनुमान पर आधारित हैं।' ऐश्वर्या ने कहा कि दर्शक किरदारों के बीच के संबंध का आनंद लेते हैं, अभिनेता-अभिनेत्रियों के बीच का नहीं।

उन्होंने कहा, 'किरदारों के बीच का संबंध सिर्फ सिनेमा के पर्दे पर होता है। फिल्म में केमिस्ट्री किरदारों के बीच होती है, हीरो और हीरोइन के बीच नहीं। हम पेशेवर लोग हैं और जानते हैं कि कहाँ, क्या और कैसे करना है।'

लेकिन गुजारिश में ऋतिक के साथ आपकी केमिस्ट्री कैसी जमी है? इस सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा कि केमिस्ट्री तो स्क्रिप्ट से तय होती है। अभिनेता तो उस किरदार को निभाता भर है। वह कहती हैं, 'मेरी राय में अगर स्क्रिप्ट में केमिस्ट्री नहीं हो तो अभिनेता उस किरदार को जीवंत तरीके से नहीं निभा सकता।'

ऐश्वर्या कहती हैं कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ऋतुपर्णो घोष के साथ दोबारा काम करने का मौका तलाश रही हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ऋतुदा के साथ काम करना पसंद है। यह एक बेहतरीन अनुभव होता है। मुझे उनकी 'चोखेर बाली' में बिनोदिनी की अपनी भूमिका बेहद पसंद थी। 'रेनकोट' में भी उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।' वह कहती है कि बीते दो साल काफी व्यस्त होने की वजह से चाह कर भी ऋतुपर्णो के साथ कोई फिल्म नहीं कर सकीं।

गुजारिश का जिक्र करते हुए ऐश्वर्या ने उम्मीद जताई कि इसमें उनकी भूमिका सबको पसंद आएगी। वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की सराहना करते हुए कहती हैं, 'वह एक अलग किस्म के निर्देशक हैं। मैंने देवदास में उनके साथ काम किया था और अब गुजारिश में किया है।'

19 नवंबर को पूरे देश में रिलीज हो रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। हम दिल दे चुके सनम और देवदास के बाद ऐश्वर्या की भंसाली के साथ यह तीसरी फिल्म है। संयोग से जोधा अकबर और धूम-2 के बाद ऋतिक-ऐश्वर्या की जोड़ी की भी यह तीसरी फिल्म ही है।

ऐश्वर्या ने कहा, 'मैंने अपने फिल्मी सफर में कई महिला किरदारों की भूमिका निभाई है। लेकिन इस फिल्म में मेरी भूमिका एकदम अलग किस्म की है। यह मेरी अब तक निभाई गई भूमिकाओं से अलग है।' ऐश्वर्या ने इस फिल्म में एक नर्स की भूमिका निभाई है।

- प्रभाकर (कोलकाता से)

No comments:

Post a Comment