केन्या में समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले सबसे बड़े संगठन के एक अधिकारी ने कहा है कि उसके सदस्य बेहद घबराए हुए हैं। केन्या के प्रधानमंत्री के बयान ने उन्हें बेहद डरा दिया है।
केन्या के प्रधानमंत्री रायला ओडिंगा ने रविवार को कहा है कि समलैंगिकों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके बाद से गे एंड लेस्बियन कोएलिशन ऑफ केन्या (ग्लैक) नामक इस संगठन के दफ्तर में फोन की घंटी लगातार बजे जा रही है। संगठन के सदस्य घबराए हुए हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वे गिरफ्तार किए जा सकते हैं। संगठन के बोर्ड मेंबर नगुरू कारुगू ने बताया कि इनमें से कुछ सदस्य एचआईवी पॉजीटिव भी हैं और उन्हें डर है कि जब वे सरकारी क्लिनिक में अपनी दवा लेने जाएँगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालाँकि ओडिंगा से प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री के बयान पर सफाई दी है। प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। प्रधानमंत्री का यह बयान पत्रकारों को टेप के जरिए सुनाया गया था। इस टेप में ओडिंगा ने केन्या की कीस्वाहिली भाषा में कहा, 'अगर कोई पुरुष दूसरे पुरुष के साथ सेक्स करता मिलता है तो उसे हम जेल में डाल देंगे। अगर कोई लड़की किसी लड़की के साथ मिली तो हम उसे जेल भेज देंगे।' इसी भाषण में ओडिंगा ने कहा कि समलैंगिकता पाप है।
No comments:
Post a Comment