Monday, December 6, 2010

काम आया मेरा बलिदान : थरूर


काम आया मेरा बलिदान : थरूर



-


तिरुवनन्तपुरम : पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज कहा कि कोच्चि आईपीएल टीम के लिये उन्होंने जो बलिदान दिया था वह काम आया और उम्मीद जतायी कि केरल की टीम की इस लोकप्रिय लीग में उपस्थिति से राज्य में पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी.

कोच्चि टीम के स्वामित्व पैटर्न पर भ्रम की स्थिति रहने के बाद बीसीसीआई ने आखिर में उसे इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में शामिल करने का फ़ैसला किया.

थरूर ने कहा,‘‘ मैंने बलिदान दिया लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केरल को आखिर में टीम मिल गयी. मैं हमेशा यही चाहता था. इससे राज्य के विकास में और पर्यटन को बढावा देने में मदद मिलेगी. ’’ थरूर को आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी के साथ कोच्चि

टीम के गठन को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पडा था. उन्होंने फ़िर कहा कि उनका व्यावसायिक तौर पर टीम से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन कुछ मसलों पर वे मेरी सलाह ले सकते हैं. ’’

No comments:

Post a Comment