स्टॉकहोम। विकिलीक्स के संपादक जूलियन असांजे के विरोधी अगले हफ्ते एक नई वेबसाइट लेकर आ रहे हैं। अखबार डेजेंस नाइहीटर के मुताबिक विकिलीक्स के पूर्व सहयोगियों द्वारा बनाई गई इस वेबसाइट का नाम 'ओपनलीक्स' रखा गया है।
अखबार के मुताबिक साइट से जुडे़ एक सूत्र ने कहा, 'हमारा दीर्घकालिक लक्ष्य रहस्योदघाटन करने वाले लोगों को मजबूत, पारदर्शी प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है। खासकर तकनीकी और राजनीतिक संदर्भो में। हमारा यह प्रयास दूसरों को प्रेरित करेगा।'
नई साइट पर स्पष्ट लिखा होगा, 'न्यू विकिलीक्स रिबेल्स अगेंस्ट असांजे।' इसका दावा है कि साइट को लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत किसी दस्तावेज को सीधे तौर पर साइट के नाम से नहीं जारी किया जाएगा। साइट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव का सामना कर रहे विकिलीक्स जैसा अनुभव हम नहीं चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment