'पाकिस्तान साइबर आर्मी' ने की CBI की साइट हैक
4 Dec 2010,
प्रमुख संवाददाता ।। नई दिल्ली
शुक्रवार रात सीबीआई की वेबसाइट को 'पाकिस्तान साइबर आर्मी' ने हैक कर लिय
ा। उसने साइट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लिख दिए। सीबीआई की साइट पर हुई इस हैकिंग ने भारतीय साइबर सुरक्षा पर कई सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि सीबीआई साइट को देश की सबसे सुरक्षित साइट माना जाता है।
जवाब में किया गया है। इसमें सीबीआई का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है, 'हम पहले ही कह चुके हैं कि हम भले ही सो रहे हैं, लेकिन हमारी मौत नहीं हुई है... पीसीए (पाकिस्तान साइबर आर्मी) को याद रखो।'
पीसीए का कहना है, 'हम भारत की हरेक वेबसाइट को हैक करने की ताकत रखते हैं और हम इसका अपने लोकल सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। हम तुम्हारे 31 हजार 337 हैकर्स को कहना चाहते हैं तुम बच्चे हो, जाओ कुछ और किताबें पढ़ो।'
No comments:
Post a Comment