Saturday, December 4, 2010

बंदर के कारण भाखड़ा बांध के पावर प्लांट हुए ठपDec

Dec 04, 01:59 am नंगल। भाखड़ा बांध से सटे जंगलों से गुजरती हाईटेंशन बिजली तारों में शुक्रवार सायं 5:40 बजे एक बंदर के फंस जाने से हुए शार्ट सर्किट से भाखड़ा बांध के पावर प्लांट ट्रिप कर गए। ये 1.10 घंटा बंद रहे। इस दौरान उत्तारी ग्रिड का काफी हिस्सा बंद रहा।

इस घटना से नंगल व इससे सटे हिमाचल के संतोषगढ़, ढाडा, बीणेवाल और पंजाब राज्य पावर निगम लिमिटेड से जुड़े करीब दो दर्जन गावों में अंधेरा पसरा रहा।

गौरतलब है कि बीती 26 अक्टूबर को भी तारों में बंदर फंस जाने से भाखड़ा बांध के पावर प्लांट ट्रिप हो जाने से बिजली आपूर्ति इलाके में करीब पौने 2 घंटे तक बंद रही थी। इसकी वजह से जोरदार धमाके के साथ बंद हुए नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड केकारखाने में उत्पादन ठप होने से मोटा नुकसान हो गया था।

बताया जा रहा है कि आज की तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम शुरू किया जा चुका है। भाखड़ा बांध के मुख्य अभियंता इंजी. अशोक थापर ने बताया कि बिजली उत्पादन पुन: चालू करने का काम शुरू दिया गया है।

No comments:

Post a Comment