Sunday, August 1, 2010
मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा का हर पाँचवाँ सदस्य आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहा है, इनमें हत्या, हत्या की कोशिश और अपहरण जैसे गंभीर आरोप शा
हर पांचवां विधायक दागीAug 02, भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा का हर पाँचवाँ सदस्य आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहा है, इनमें हत्या, हत्या की कोशिश और अपहरण जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। दो मंत्रियों और एक पूर्व मंत्री समेत राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के 42 सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रंजना बघेल और विपक्ष की नेता व कांग्रेस विधायक जमुना देवी समेत सात महिला विधायक भी हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव के प्रश्न पर गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह जानकारी दी। बघेल राज्य सरकार की एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें मंत्री रहते गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया। आपराधिक मामलों का सामना कर रहे दूसरे मंत्री गौरीशंकर बिसेन हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment