इंदौर। दिल के बहुत करीब रहने वाले अहसास को छू लेने वाली आवाज के मालिक जगजीत सिंह गायकी के ठेठ हिंदुस्तानी रूपों के लगातार गुमनाम होते जाने से फिक्रमंद हैं। उन्होंने सुझाया है कि फिल्मी गीतों के साथ गजल और ठुमरी का भी रियलिटी शो होना चाहिए, ताकि ये गायन विधाएं फिर मशहूर हो सकें।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां आए जगजीत ने कहा, 'गजल और ठुमरी का भी रिएलिटी शो होना चाहिए, ताकि पारंपरिक गायन विधाओं को प्रचार मिल सके। खोई ख्याति पाने के लिए गजल को प्रचार के जरिए की जरूरत है।'
जगजीत मानते हैं कि जीवनशैली और सुनने-समझने का मिजाज बदलने से गजल गायकी की ओर लोगों का रुझान कम होता जा रहा है।
69 वर्षीय गजल गायक ने कुछ तल्ख लहजे में कहा, 'ज्यादातर नौजवान गजल सीखना ही नहीं चाहते। वे तो रातों-रात स्टार बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह मिली कामयाबी रातों-रात खो भी जाती है।'
No comments:
Post a Comment