
अपनी फिल्मों को प्रमोट करने में फराह खान बेहद माहिर हैं। नए-नए तरीकों के जरिये वे अपनी फिल्म को चर्चा में बनाए रखती हैं। 24 दिसंबर को उनके द्वारा निर्देशित तीसरी फिल्म तीस मार खाँ रिलीज होने जा रही है और फराह इस समय हर सेकंड का उपयोग फिल्म के प्रमोशन के लिए कर रही हैं।
WD
पिछले दिनों उन्होंने मुंबईस्थित जूहू बीच एक पार्टी का आयोजन कर डाला। इसमें फराह के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, कैटरीना कैफW भी मौजूद थे। भारत के अलग-अलग स्थानों से आए लोग जो वहाँ घूमने आए थे, उनके लिए यह सरप्राइज पार्टी थी।
सोनू निगम ने इस अवसर फिल्म का टाइटल ट्रेक गाया तो कमाल खान ने ‘वल्लाह-वल्लाह’ कव्वाली गाकर लोगों का मनोरंजन किया। लोगों को तो कैटरीनाका इंतजार था। ‘शीला की जवानी’ गाने पर कैटरीना ने ठुमके लगाए। कैटरीना कैफ ने कहा ‘इतने सारे लोगों के सामने ‘शीला की जवानी’ पर परफॉर्म कर अच्छा लगा। मैं चाहती हूँ कि लोग मेरा ये डांस देखने थिएटर में भी आएँ।‘
WD
‘शीला की जवानी’ गाने पर अक्षय भी झूम रहे थे। उन्होंने भी फिल्म की पब्लिसिटी का मौका नहीं छोड़ा। ‘मैंने इस तरह की इवेंट पहले कभी नहीं देखी। मुझे बड़ा मजा आया। मैं चाहता हूँ कि लोग भी ‘तीस मार खाँ’ का मजा लूटने थिएटर में जाएँ।‘ वे कहते हैं।
No comments:
Post a Comment