Thursday, December 2, 2010

चोरी करने वालों के कारण धराशायी हुई जर्जर इमारत

भोपाल 2 दिसंबर 2010। मंडीदीप स्थित बंद पड़ी एक फैक्टरी की जर्जर इमारत ईंट और सरिए चोरी करने वालों के कारण धराशायी हो गई। इस दौरान मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इमारत चालीस ब्लॉक स्थित कौशल चमड़ा फैक्टरी की थी।
बताया जा रहा है कि मजदूर बिल्डिंग से ईंट और सरिए चुरा रहे थे।
हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों मजदूर एक कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के कहने पर बिल्डिंग में से ईंटें, सरिये और लोहे के ऐग्ल आदि निकाल रहे थे।
जब वे लोग चोरी से यह माल निकाल रहे थे तो दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। जनता की मदद से तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक मंडीदीप के चालिस ब्लॉक इलाके में दस साल से बंद पड़ी कौशल चमड़ा फैक्ट्री की जर्जर इमारत है। रोज की तरह बुधवार को भी इस इमारत में तीन मजदूरों कंचन, गोपाल और बबलू को ईंट और सरिए निकालने के लिए लगाया गया था।
बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को कांग्रेस के जिला महामंत्री बद्री सिंह चौहान, उनका भाई भूरा सिंह चौहान और बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने इस काम पर लगाया था।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीनों जर्जर पड़ी इमारत में से ईंटें और सरिए निकाल ही रहे थे, तभी अचानक पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी। तीनों मजदूर मलबे की चपेट में आ गए।

No comments:

Post a Comment