कंप्यूटर कोडिंग के महारथी जूलियन असांजे
दुनिया भर में अपनी वेबसाइट ‘विकिलीक्स’ के जरिये खुफिया दस्तावेजों का खुलासा करके हड़कंप मचाने वाले जूलियन असांजे का जन्म 1971 में उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। माता-पिता के रंगमंच से जुड़े होने के कारण उनका बचपन कई जगहों पर बीता। बचपन से ही गणित में तेज असांजे ने इंटरनेट के क्षेत्र में हाथ आजामाना शुरू किया। कंप्यूटर हैक करने के दौरान वह एक बार पकड़े भी गए, लेकिन इसका उनके उद्देश्यों पर कोई असर न पड़ा। वर्ष 2006 में उन्होंने विकिलीक्स की शुरुआत की। उन्होंने अमेरिका, इंग्लैंड एवं नाटो सैनिकों के गंभीर युद्ध अपराधों के साथ-साथ चीन, अमेरिका की नीतियों तथा विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों पर अमेरिकी टिप्पणियों का खुलासा किया है। असांजे के खिलाफ ओबामा तक ने चेतावनी दी है। गिरफ्तारी के डर से असांजे को छिप-छिपकर जीवन बिताना पड़ रहा है। मात्र 18 वर्ष की उम्र में पिता बन जाने वाले असांजे को अपनी पत्नी से अलग होने के बाद बच्चे के कानूनी संरक्षण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी। स्वीडन में उन पर यौन उत्पीड़न का एक मामला भी दर्ज है और इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। लेकिन असांजे के वकील का कहना है कि यह उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश है। बहरहाल, कंप्यूटर कोडिंग के इस महारथी के लाखों प्रशंसक हैं, जो उन्हें सच का सिपाही कहते हैं, जबकि उनके आलोचक उन्हें प्रचार का भूखा बताते हैं।
No comments:
Post a Comment