Monday, January 17, 2011
बांदा रेप केस: पुलिस छावनी में बदला पीड़िता का गांव सोमवार, जनवरी 17, 2011,11:21[IST]
सोमवार, जनवरी 17, 2011,जिंद, हरियाणाः पिछले वर्ष अप्रैल में दो दलितों की हत्या मामले की नए सिरे से जांच को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर रेल पटरियों पर बैठे मिर्चपुर गांव के लोगों का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है, जिसके चलते जिंद-जखाल सेक्शन पर रेल सेवा बाधित होने के चलते दिल्ली-फ़िरोजपुर लाइन प्रभावित हुआ है.
यहां के जाट बहुल समुदाय के सदस्यों ने जिंद रेलवे स्टेशन के निकट जुलानी गांव से गुजरने वाली रेल पटरियों पर डेरा जमाया हुआ है. इसमें महिला प्रदर्शनकारियों सहित मिर्चपुर और इससे सटे गांवों के लोग शामिल हैं. धरने के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. धरने के चलते दिल्ली-फ़िरोजपुर सेक्शन पर रेल सेवा प्रभावित हुई है.
गौरतलब है कि जाट समुदाय के सदस्यों पर मामला दर्ज करने के विरोध में और मिर्चपुर घटना के मामले में नए सिरे से जांच की मांग को लेकर 42 खापों की जाट महापंचायत ने धरने का आह्वान किया है. रेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि धरने को देखते हुए जखाल सहित इस लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment