Wednesday, January 26, 2011

भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के लखनपुर में हिरासत में लिए गए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को रिहा कर दिया गया है


मंगलवार को हिरासत में लिए गए सभी भाजपा नेताओं को रिहा कर दिया गया है.मंगलवार को भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के लखनपुर में हिरासत में लिए गए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को रिहा कर दिया गया है.रिहा होने के बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि अब एकता यात्रा औपचारिक रूप से समाप्त हो गई है.

उन्होंने कहा कि अब रिहा हुए सभी नेता जम्मू जाएंगे, जहां एक प्रेसवार्ता कर पूरे घटनाक्रम पर अपना नज़रिया रखेंगे.रिहा होने के बाद सुषमा स्वराज ने कहा, “सरकार को इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि जिस दिन गणतंत्र दिवस का इतना बड़ा क़ौमी कार्यक्रम हो रहा हो उस दिन विपक्ष के दोंनों नेता जेल में हों. इस जवाब जनता मांगेगी.”रिहा होने के बाद इन नेताओं ने राज्य के कठुआ ध्वाजारोहण किया.

उधर दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, “बहुत साहस के साथ हमारे युवा मोर्चा और हमारे संसद के दोनों नेताओं ने जो कार्य किया उसने इस सवाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के सवाल को देश के सामने उजागर किया. ”

इसीबीच श्रीनगर शहर के लालचौक से क़रीब एक किलोमीटर दूर स्थित ब्रॉडवे होटल से बाहर निकल रहे छह भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.इसके अलावा श्रीनगर के मैसुमा इलाक़े से जेकेएलएफ़ नेता यासिन मलिक को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है.यासिन मलिक ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वे बुधवार को अपने समर्थकों के साथ लालचौक मार्च करेंगे

No comments:

Post a Comment