Wednesday, January 12, 2011
बांदा के चर्चित शीलू प्रकरण मामले में फंसे आरोपी बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी गिरफ्तार होंगे।
बांदा के चर्चित शीलू प्रकरण मामले में फंसे आरोपी बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी गिरफ्तार होंगे। शासन ने विधायक समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार करने के आदेश दिए हैं। पुरुषोत्तम द्विवेदी फ़िलहाल पार्टी से निलंबित हैं। ग़ौरतलब है कि मायावती सरकार ने विधायक को निलंबित करते हुए जांच सीबीसीआईडी के हवाले कर दी थी। जांच रिपोर्ट में शीलू के आरोपों की पुष्टि हो गई है। शीलू ने खुला आरोप लगाया था कि विधायक और उसके गुर्गों ने उसकी इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ किया। हालांकि विधायक ने आरोपों से बचने के लिए ख़ुद को नपुंसक तक क़रार दिया और जो भी आरोप लगाए गए उन्हें सियासी रंजिश बताते हुए ख़ुद को पाक़-साफ घोषित करते रहे। सीबीसीआईडी की जांच टीम ने जेल जाकर घटना के दिन शीलू ने जो कपड़े पहने थे उन्हें अपने क़ब्ज़े में लिया उसका मेडिकल परीक्षण करवाया। पी-7 को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के घर काम करने वाले नौकरों, उनके परिवार की एक महिला और कुछ अन्य लोगों से बातचीत के बाद जांच टीम को दुराचार के सुबूत मिल गए हैं। अब उनके डीएनए टेस्ट की तैयारी की जा रही है, जिससे बाद कोई भी जांच एजेंसी पर सवालिया निशान न लगा सके। जांच टीम अबतक 75 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment