Monday, January 24, 2011

धरती पर एक नए सूरज के आ धमकने की खबरें सुर्ख़ियों में हैं


आज के समाचार पत्रों और चैनलों में धरती पर एक नए सूरज के आ धमकने की खबरें सुर्ख़ियों में हैं ..ऐसे दावे पहले भी होते रहे हैं कि २०१२ में धरती पर क़यामत आ जायेगी जैसा कि मायन कैलेण्डर में भी दावा किया गया है -क़यामत आसमानी होगी या फिर जमीनी इसे लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है ....अब नई अफवाह है कि धरती पर एक और सूरज इस साल के अंत या २०१२ की शुरुआत से आ धमकेगा ..फिर दिन रात का फर्क खत्म हो जाएगा -चारो ओर हर वक्त उजाला होगा ..दक्षिणी क्वीन्सलैंड के भौतिकी के प्राध्यापक डॉ ब्रैड कार्टर का दावा है कि अभी ओरियान तारामंडल का यह सबसे चमकीला तारा बेटलजूस एक सुपरनोवा के रूप में विस्फोट करने वाला है -दरअसल अपने सूरज से भी आकार प्रकार में कई गुना बड़े तारे अपने जीवन की अंतिम में विनष्ट होकर बहुत तीव्र प्रकाश फैलाते हैं और फिर अंधकूपों में बदल जाते हैं .उनके अनुसार इस साल के अंत में जब ऐसा होगा तो धरती पर ऐसा दिखेगा जैसे दो सूरज उग आयें हो ! और नए सूरज की रोशनी रात दिन कायम रहेगी भले ही कुछ हप्तों के लिए ...अरे बाबा स्टार वार की इस सीनरी जैसा कुछ नहीं दिखेगा !


मगर बैड अस्ट्रोनामी ब्लॉग के स्वामी फिल प्लेट ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है -कथित तारा धरती से कोई ६०० प्रकाश वर्ष की दूरी पर है -हाँ अगर इसमें हुए विस्फोट से धरती पर रोशनी आयेगी भी तो वह सूरज की चमक के एक लाख गुना असे भी कम होगी क्योकि यह बहुत दूर है .हाँ यह पूर्ण चन्द्र सरीखा दिख सकता है और इसे नंगी आँखों से देखना नागवार लग सकता है ....वैसे भी ६०० प्रकाश वर्ष दूर तारे से यहाँ प्रकाश के यहाँ तक पहुँचने में ६०० वर्ष लगेगें ..इसका मतलब है कि इसमें विस्फोट ६०० वर्ष पहले हो गया होगा तभी यह अब दिखेगा ..मुझे कहीं से यह पक्की खबर नहीं मिल पा रही है कि इसमें विस्फोट हुआ भी है ..तब तक दिल थाम कर बैठते हैं ....
.

No comments:

Post a Comment