Monday, January 31, 2011

तालिबान समर्थक आतंकवादियों ने महिला शिक्षकों और छात्राओं से बुरका पहनने तथा किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ स्कूल जाने की चेतावनी दी है।

इस्लामाबाद (भाषा) , गुरूवार, 30 अप्रैल 2009( 17:02 IST )






पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में तालिबान समर्थक आतंकवादियों ने महिला शिक्षकों और छात्राओं से बुरका पहनने तथा किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ स्कूल जाने की चेतावनी दी है। आदेश के उल्लंघन पर उनसे दंड भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर के नजदीक अचिनी स्थित लड़कियों के सरकारी स्कूल में कल दर्जनों आतंकवादी आ धमके और महिला शिक्षकों तथा छात्राओं से बुरका पहनने को कहा।

आतंकवादियों ने क्षेत्र के पुरुषों को भी टोपी पहनने या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा।

निवासी ने बताया कि आतंकवादियों ने एक ऐसे लड़के पर गोलीबारी की जिसने टोपी नहीं पहन रखी थी लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गया।

महिला शिक्षकों ने इस बारे में शिक्षा अधिकारियों से शिकायत की और कहा कि इस स्थिति में वे काम नहीं कर पाएँगी। उन्होंने सुरक्षा की भी माँग की।

No comments:

Post a Comment