Monday, January 3, 2011
कौन ‘उल्लू का पट्ठा’ दोबारा चुनाव लड़ेगा: धर्मेन्द्र
कौन ‘उल्लू का पट्ठा’ दोबारा चुनाव लड़ेगा: धर्मेन्द्र| इंदौर, भाजपा के लोकसभा सांसद के तौर पर सियासी किरदार निभा चुके मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने सियासत से तौबा कर ली है. सियासत की मौजूदा चाल, चरित्र और चेहरे से नाराज इस अभिनेता ने भविष्य में कोई चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा है कि ‘कौन उल्लू का पट्ठा चुनावी राजनीति में लौटेगा.’ अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के प्रचार के लिये आये धर्मेन्द्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एक भावुक इंसान हूं. मुझे नहीं मालूम कि किस पार्टी की कौन सी विचारधारा है. आप कोई भी पार्टी ले लीजिये कि यहां भारत को मां नहीं समझा जाता.’
75 वर्षीय फिल्म अभिनेता ने भावुक लहजे में कहा कि जिस दिन सियासी दलों ने भारत को अपनी मां समझकर इसकी सेवा शुरू कर दी, देश स्वर्ग बन जायेगा. ‘लेकिन कोई इसे मां नहीं समझता और हर जगह देश को लूटा जा रहा है.’ धर्मेन्द्र ने राजस्थान की बीकानेर सीट से वर्ष 2004 में आम चुनाव जीता था और वह 14 वीं लोकसभा के लिये चुने गये थे.
चुनावी राजनीति में आने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा, ‘सियासत के मौजूदा हालात के मद्देनजर मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन एक शख्स ने मुझे यह कहकर लाजवाब कर दिया कि अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगें तो इस देश का क्या होगा.’
Leave a Reply
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment