नई दिल्ली। जनवरी 6, 2010। विश्व हिंदू परिषद दिल्ली का पांच सदस्यीय
प्रतिनिधि मण्डल संगठन की अंतर्राष्ट्रीय बैठक में भाग लेने आज गोआ पहुंच
गया। प्रतिनिधि मण्डल में विहिप दिल्ली के संरक्षक व केन्द्रीय उपाध्यक्ष
श्री ओम प्रकाश सिंहल, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, उपाध्यक्ष
सरदार उजागर सिंह, महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन व संगठन मंत्री श्री
करुणा प्रकाश सामिल हैं।
परिषद के प्रान्त मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि गोआ के
पोंडा स्थित श्री रामनाथी में कल (07/01/2011) से प्रारंभ होनेवाली विहिप
केन्द्रीय प्रबन्ध समिति व प्रन्यासी मण्डल की इस अंतर्राष्ट्रीय बैठक
में दिल्ली के अलावा देशभर से लगभग 350 पदाधिकारियों के भाग लेने की
संभावना है। भारत के बाहर से भी लगभग 50 पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण बैठक
में भाग लेंगे। श्री राम जन्म भूमि के संदर्भ में इलाहाबाद उच्च न्यायालय
के निर्णय के बाद विहिप की केन्द्रीय प्रबन्ध समिति व प्रन्यासी मण्डल की
यह पहली बैठक होने के कारण इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक
में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय, “हिन्दू आतंकवाद” का सगूफ़ा,
कश्मीर की समस्या, मंदिरों के अधिग्रहण, गौ रक्षा इत्यादि अनेक मुद्दों
पर मंथन होने की संभावना है। बैठक हेतु विहिप के आंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री अशोक सिंहल, महामंत्री डा प्रवीण भाई तोगडिया, संगठन महा मंत्री
श्री दिनेश चन्द्र, कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस वेदान्तम, संयुक्त
महामंत्री श्री चम्पत राय, श्री विनायक देशपाण्डे व स्वामी विज्ञानानन्द
सहित अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारी गोआ पहुंच चुके हैं।
No comments:
Post a Comment