Tuesday, January 11, 2011

बिलावल ने तासीर की हत्या की निंदा

बिलावल ने तासीर की हत्या की निंदा कीJan 11, 0लंदन। पाकिस्तान की सतारूढ़ पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी [पीपीपी] के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ईशनिंदा कानून में बदलाव की मांग करने वाले पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जो लोग हत्या करके खुशी मना रहे हैं वो असली ईश्वरनिंदक हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र बिलावल ने लंदन में गवर्नर सलमान तासीर के स्मृति में आयोजित शोकसभा में कहा कि कुछ हिंसक और कट्टरपंथी ताकतें देश को और जनता के विश्वास को कमजोर करने में लगी हैं। तासीर की हत्या उनके समर्थकों को डराने तथा चुप कराने के लिए की गई है।

उन्होंने देश के अल्पसंख्यक समुदायों और ईसाइयों की रक्षा करने का वादा करते हुए कहा कि वह भय से चुप नहीं बैठने वाले। गौरतलब है कि तासीर के हत्यारे के समर्थन और ईशनिंदा कानून में बदलाव के विरोध में रविवार को कराची में करीब पचास हजार लोगों ने एक रैली निकाली थी। पीपीपी के वरिष्ठ नेता तासीर की हत्या एक ईसाई महिला आसिया बीबी के समर्थन में बोलने के कारण उनके ही सुरक्षा प्रहरी ने पिछले हफ्ते कर दी हत्या कर दी थी। आसिया बीबी को ईशनिंदा कानून के तहत मृत्युदंड की सजा मिली थी।

No comments:

Post a Comment