ग्रीन फील्ड सेज में उद्योग स्थापना की प्रक्रिया जारी
भोपाल 8 जनवरी 2011। मध्यप्रदेश में देश के पहले ग्रीन फील्ड विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र में उद्योग स्थापना की प्रक्रिया जारी है। इन्दौर में स्थापित इस विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र (सेज) में पिछले वर्ष के अन्त तक 42 उद्योगों को भूमि आवंटित की गयी। इनमें से 20 औद्योगिक इकाईयों द्वारा उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है। इन उद्योगों में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का पूंजी निवेश हुआ है और लगभग 4600 से अधिक व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में सेज से कुल 970 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है।
ग्रीन फील्ड सेज में 13 औद्योगिक इकाईयाँ स्थापना के विभिन्न चरणों में हैं। इनमें लगभग पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि का पूंजी निवेश होना अनुमानित है।
No comments:
Post a Comment