नई दिल्ली ।। फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइज
ेशन ( एफएओ ) की एक रिपोर्ट में जम्मू - कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को अलग देश बताया गया है। दोनों को पूर्व एशियाई देशों की लिस्ट में शुमार किया गया है। डेरी सेक्टर से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन का आकलन करने वाली 2010 एफएओ रिपोर्ट में जम्मू - कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को अलग देश बताया गया है।
रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश को 'Arunashal Pradesh' के नाम से दर्ज किया गया है। यह अक्साई चिन को भी अलग देश के तौर पर दर्शाती है। गौरतलब है चीन अक्साई चिन को अपना अभिन्न अंग बताता है , जबकि भारत इसे जम्मू - कश्मीर का हिस्सा बताता है। उधर , एफएओ को जम्मू - कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को अलग - अलग देशों के तौर पर दर्शाए जाने में कोई गलती नहीं नजर आ रही। संगठन का तर्क है इन दोनों को स्वतंत्र इलाकों के तौर पर माना जाता है।
ये सारे अंतरराष्ट्रीय संगठन चुप हो जायेंगे जब हम चीन की तरह ताकतवर होंगे । तिबब्त को कोई स्वतंत्र राष्ट्र दर्शाने की हिम्मत तो करे ।
ReplyDelete