Tuesday, October 12, 2010

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह खण्डवा में आज

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह खण्डवा में आज


Bhopal:Tuesday, October 12, 2010:


मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय किशोर सम्मान अलंकरण समारोह बुधवार, 13 अक्टूबर 2010 को खण्डवा में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में शाम 7.30 बजे प्रख्यात फिल्मकार निर्देशक श्री यश चोपड़ा को इस सम्मान से विभूषित किया जायेगा।

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान के अर्न्तगत श्री यश चोपड़ा को दो लाख रुपये की आयकर मुक्त राशि एवं प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जायेगी। इस अलंकरण समारोह में संस्कृति एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण यादव, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर खण्डवा की महापौर श्रीमती भावना शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर सहित विधायकगण भी मौजूद रहेंगे।

वर्ष 1997-98 में स्थापित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अब तक ऋषिकेश मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, कैफी आजमी, बी.आर. चौपड़ा, अभिताभ बच्चन, गोविंद निहलानी, जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल, शत्रुध्न सिन्हा, मनोज कुमार एवं गुलशन बावरा को प्रदान किया जा चुका है। हर साल यह सम्मान बारी-बारी से निर्देशन, अभिनय, पटकथा एवं गीत लेखन के लिये प्रदान किया जाता है। इस वर्ष इस सम्मान से सम्मानित होने वाले प्रख्यात निर्देशक श्री यश चौपड़ा हिन्दी सिनेमा के शीर्षस्थानीय फिल्मकार हैं। उन्होंने अब तक धर्मपुत्र, धूल का फूल, वक्त, आदमी और इंसान, दाग, दीवार, सिलसिला, त्रिशूल, कभी-कभी, डर, दिल तो पागल है, वीरजारा आदि फिल्मों का निर्देशन किया है। भारत सरकार ने उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी विभूषित किया है। श्री यश चोपड़ा इस सम्मान को ग्रहण करने खण्डवा पधार रहे हैं।

अलंकरण समारोह के पश्चात प्रख्यात पार्श्व गायक श्री सुदेश भोसले द्वारा गीत-संगीतमय प्रस्तुति भी की जायेगी। यह समारोह संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन, खण्डवा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment