Tuesday, October 12, 2010

वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का राष्ट्रीय आयोजन दिसंबर में

वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का राष्ट्रीय आयोजन दिसंबर में

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री गौर ने देखा स्थान
Bhopal:Tuesday, October 12, 2010:


नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज यहां दिसंबर में होने वाले वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्टस के लिये मेनिट के पीछे पहाड़ी पर स्थित स्थल का अवलोकन किया। इसमें पूरे देश के 250 युवा खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में सैलानी भाग लेंगे। वाटर स्पोर्टस के कार्यक्रम बड़े और छोटे तालाब में होंगे। मेनिट के पीछे की पहाड़ी पर युवाओं और सैलानियों के लिये टेंट में रहने की व्यवस्था की जायगी। यह आयोजन 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2011 तक होगा।

स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री निंकुज कुमार श्रीवास्तव, पर्यटन विकास निगम, नगर निगम तथा खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे। साहसिक खेल एवं केम्प का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म कौंसिल द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेन्ट बोर्ड तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

उक्त आयोजन में विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स, पेरासेलिंग, पेराग्लाइडिंग, बनानाराईड, हाट एयर बेलूनिंग, राक क्लाइबिंग, रेपलिंग, वेली क्रासिंग, पैरा मोटरिंग, जिप लाइनिंग, जारबिंग बाल आदि शामिल रहेंगे। खिलाड़ी और सैलानियों के लिये मेनिट के पीछे की पहाड़ी पर खेल गांव बसाया जायेगा। जिसमें प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम के लिये टैन्ट, शौचालय, बाथरूम, प्रकाश, पेयजल, भोजन और सैलानियों को रूकने के लिये विशेष केम्प बनाये जायेंगे। इसमें सैलानी भुगतान कर रात्रि विश्राम करेंगे। चयनित स्थल नैसर्गिक छटा से भरपूर है। यहां से तालाब, शैल शिखरों का अत्यन्त मनोहारी दृश्य दिखाई देता है। उक्त आयोजन के लिये जिला प्रशासन भी खासा उत्साहित है। इससे पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

श्री गौर ने कार्यक्रम स्थल तक शहर से न्यूनतम दरों पर आयोजन के दिनों में परिवहन व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment