Monday, October 11, 2010

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था उत्तरोत्तर प्रगति पर - उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था उत्तरोत्तर प्रगति पर - उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा


Hoshangabad:Monday, October 11, 2010:


उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जनसंपर्क, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में उत्तरोत्तर बेहतरी आ रही है जिसके चलते बाहरी राज्यों के छात्र भी यहाँ अध्ययन के लिए आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राइवेट पार्टनरशिप से आई.टी.आई एवं पॉलिटेक्निक की शुरूआत करने जा रही है। आगामी दिनो में राज्य के हर विकासखंड में आई.टी.आई. अथवा आईटीसी संस्था प्रारंभ की जाएगी। श्री शर्मा सोमवार को होशंगाबाद में पं.रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आगे कहा कि अच्छे शिक्षण संस्थान छात्रों के लिए शिक्षा का सुसंस्कारित वातावरण प्रदान करते है। पं.रामलाल शिक्षा समिति भी जिले में इसी तरह का कार्य कर रही है। यह शिक्षा परिसर शिक्षा दान का उत्तम केन्द्र बने ऐसी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पं.रामलाल शर्मा शिक्षा समिति के योगदान ने जिले एवं प्रदेश को प्रबुद्ध नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारी दिए है। इस संस्था की शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच सराहनीय है। संस्था का व्यापक विस्तार हो ऐसी कामना है। कार्यक्रम के आरंभ में श्री पियूष शर्मा एवं श्री अरूण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक होशंगाबाद श्री गिरिजाशंकर शर्मा, प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मधुकर हर्णे, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी, गौ सवंर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री शिव चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भवानीशंकर शर्मा भी मौजूद

No comments:

Post a Comment