Friday, October 22, 2010
नींद में सेक्स की बात भले अविश्वसनीय सी लगती हो, लेकिन ऐसे कुछेक मामले सामने आए हैं जिनके बारे में वैज्ञानिकों ने पहली बार पता लगाया है कि इनका कारण आ
नींद में सेक्स की बात भले अविश्वसनीय सी लगती हो, लेकिन ऐसे कुछेक मामले सामने आए हैं जिनके बारे में वैज्ञानिकों ने पहली बार पता लगाया है कि इनका कारण आनुवांशिक है।गेरार्ड कैनेटी की अगुवाई में विक्टोरिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने यह दावा एक पिता-पुत्र की जोड़ी की यौन संबंधी असामान्य स्थिति (सेक्सोमेनिया) के आधार पर किया है। वैज्ञानिकों का यह दल क्राइस्टचर्च में होने वाले ‘स्लीप कॉन्फ्रेंस' में सैक्सोमेनिया से जुड़े इस मामले को पेश करेगा।प्रोफेसर कैनेडी के हवाले से ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने कहा है कि दुनिया में यह पहला मामला हो सकता है जिसमें हम यह कह सकते हैं कि यह एक ही परिवार की अलग-अलग पीढ़ियों में यह रोग चला जाता है।वैज्ञानिकों के अनुसार पिता और पुत्र दोनों अपनी पहली नींद में सोने के दौरान 50 से 70 मिनट बाद जब सपना देखने की अवस्था आने से ठीक पहले यौन क्रियाएँ करना शुरू कर देते हैं।नींद में ही यौन क्रिया को लेकर वे इतना उत्तेजित रहते हैं कि उन्हें इस बात का खयाल नहीं रहता कि उनका सहयोगी किस अवस्था में है और उसे यौन संबंधी जरूरत है या नहीं। यहाँ तक कि उन पर चीखने-चिल्लाने या पीटने का भी कोई असर नहीं होता। (भाषा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment