Saturday, January 8, 2011

नर्मदा पानी भोपाल आने में लगेगा 3-4 साल से अधिक

नर्मदा पानी भोपाल आने में लगेगा 3-4 साल से अधिक
भोपाल, 8 जनवरी 2011। मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान, नगरीय प्रषासन मंत्री बाबूलाल गौर या अन्य नर्मदा जल भोपाल लाने में भेले ही 3-4 माह की बात करें, लेकिन सच्चाई यह है कि नर्मदा का पानी भोपालवासियों को 3-4 वर्षों के पूर्व नहीं मिल सकता।
हालांकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं भोपाल नगर निगम नर्मदा नदी से भोपाल पाइप लाइन लाने में भले ही सफल हो गये हों, किंतु 70 किमी दूरी के इस पाइप लाइन से कुछ नहीं होगा, क्योंकि अभी अन्य आवष्यकत कार्यों के लिये जैसे जल वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने में तकनीकी रुप से 3-4 साल लगने की संभावना है, क्योंकि 918 किमी तक पाइप लगाने में कम से कम उसं 4 साल का समय लगना लाजिमी है। वर्तमान में अधिकारी 49 ओवरहेड टेैंक के निर्माण कार्यों में लगे हैं, जिसमें 5 से 33 लाख लीटर पानी का भंडार हो सकेगा।
वैसे यदि नर्मदा से भोपाल जल लाने की मूल योजना को देखें तो इसमें 50 ओवरहेड टैंक बनाने की बात कही गई है, किंतु बाद में जब अधिकारियों ने पूरे जल मांग एवं वितरण परिदृष्य की समीक्षा की तो उन्होंने इसमें 12 अन्य ओवरहेड टैंक का प्रस्ताव रखा। हालांकि एक ओवरहेड टैंक पर अभी अदालत का स्थगन है।

No comments:

Post a Comment