Tuesday, January 4, 2011

भोज एडवेंचर फेस्ट के आयोजन से प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा - गृह मंत्री श्री गुप्ता

भोज एडवेंचर फेस्ट के आयोजन से प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा - गृह मंत्री श्री गुप्ता


Bhopal: Tuesday, January 4, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


भोज एडवेंचर फेस्ट 2011 का आयोजन एक अच्छी पहल है। इससे प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज एडवेंचर फेस्ट 2011 के आयोजन स्थल कलियासोत डेम साइट पर साहसिक खेल गतिविधियों के अवलोकन के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत में उक्त आशय के विचार व्यक्त किये। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री श्री गुप्ता मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपुल्स समूह के सीएमडी श्री सुरेश विजयवर्गीय ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक और भोज एडवेंचर फेस्ट 2011 में भाग ले रहे बालक और बालिकाएं मौजूद थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि भोपाल में साहसिक खेलों के आयोजन की बेहतर व्यवस्थाओं को किया गया है। यह एक बहुत अच्छी पहल है। इसमें भाग ले रहे बच्चे साहसिक खेलों को बढ़ावा देने वाले संदेश को दूर-दूर तक ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत है, आगे के वर्षों में यह और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन में और लोगों को भी अपनी भागीदारी देना चाहिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विजयवर्गीय ने भोज एडवेंचर फेस्ट 2011 के सभी आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने देश और समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि साहसिक खेलों के द्वारा युवाओं के विकास में योगदान मिलता है। उन्होने कहा कि यदि उन्हें ऐसे आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह इसका पूरा निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम के पहले गृह मंत्री श्री गुप्ता ने साहसिक खेल गतिविधियों पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग आदि का और कैम्प स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने आयोजन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं और विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों और रोजाना शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। गृह मंत्री श्री गुप्ता ने स्वयं भी पैरामोटरिंग का आनंद लिया। आज शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बधाई लोकनृत्य और कबीर के भजनों के सूफी गायन की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार एस.डी.एम. श्री जी.पी. मालपानी ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment