दादा धूनीवाले, श्री सिंगाजी, सारणी ताप विद्युत परियोजना से 4620 मेगावॉट के विद्युत क्रय के लिये अनुबंध
नये वर्ष की शुरूआत में ही कुल 5940 मेगावॉट के हुए एग्रीमेंट
Bhopal: Tuesday, January 4, 2011:
--------------------------------------------------------------------------------
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बी.एच.ई.एल.) और मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के संयुक्त उपक्रम दादा धूनीवाले खण्डवा पॉवर लिमिटेड के साथ एक एवं मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के साथ तीन विद्युत क्रय अनुबंध 4620 मेगावॉट के लिये आज विद्युत मण्डल के मुख्यालय जबलपुर में किये गये। उल्लेखनीय है कि इस नये वर्ष की शुरूआत में ही आज तक 5940 मेगावॉट के पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री आर.के. वर्मा, मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पी.के. वैश्य एवं मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.एम. साजनानी की उपस्थिति में कुल चार पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट किये गये। इस अनुबंध से प्रदेश को 25 वर्षों तक बिजली मिलेगी।
दादा धूनी वाले खण्डवा पॉवर लिमिटेड कम्पनी द्वारा खण्डवा जिले में 1600 मेगावॉट एवं मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युतगृह प्रथम चरण में 1200 मेगावॉट तथा द्वितीय चरण में 1320 मेगावॉट एवं सारणी ताप विद्युतगृह में इकाई क्रमांक 10 एवं 11 में 500 मेगावॉट की विद्युत परियोजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना में क्रियाशील करने जा रहे हैं। पी.पी.ए. पर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कम्पनी लिमिटेड की ओर से प्रबंध संचालक श्री पी.के. वैश्य एवं मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्री ए.बी. बाजपाई, दादा धूनी वाले ताप विद्युत परियोजना की ओर से प्रबंध संचालक श्री वाई.के. रस्तोगी तथा मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता (कार्पोरेट प्लानिंग) श्री एस.के. ख्यानी ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर मण्डल के वित्तीय सलाहकार श्री डी.के. गुप्ता सहित विद्युत मण्डल कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
दादा धूनी वाले खण्डवा पॉवर लिमिटेड खण्डवा जिले के गोराड़िया गांव में 1600 मेगावॉट स्थापित क्षमता का विद्युतगृह स्थापित कर रही है। यह परियोजना भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिडेड (बी.एच.ई.एल.) और मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी का संयुक्त उपक्रम है। इस परियोजना से 12वीं पंचवर्षीय योजना में विद्युत उत्पादन होने की संभावना है। दादा धूनी वाले विद्युत परियोजना से मध्यप्रदेश को 65 प्रतिशत विद्युत आवंटित होने की संभावना है। इस परियोजना में भू-अर्जन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
प्रबंध संचालक श्री पी.के. वैश्य ने इस अवसर पर बताया कि मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कम्पनी ने बाहरी एवं अपने जेनको के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराने का महत्वूर्ण कार्य किया है। ट्रेडिंग कम्पनी ने एनटीपीसी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में स्थापित हो रही बिजली परियोजनाओं से करीब आठ हजार मेगावॉट के पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट गत वर्ष किये हैं, जिससे आगामी तीन वर्षों में लगभग पांच हजार मेगावॉट अतिरिक्त विद्युत प्राप्त होगी। इस वर्ष भी करीब इतने ही अनुबंध होने की संभावना है।
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.एम. साजनानी ने जानकारी दी कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अंतर्गत खण्डवा जिले में इस परियोजना के प्रथम चरण की 600-600 मेगावॉट की दोनों इकाईयों से वर्ष 2012 से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी परियोजना के द्वितीय चरण में 660-660 मेगावॉट की दोनों इकाईयों पर इसी वर्ष कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। परियोजना के प्रथम चरण से 100 प्रतिशत और द्वितीय चरण से 90 प्रतिशत विद्युत का विक्रय मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी, मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कम्पनी को करेगी।
उन्होंने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र सारणी में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा यूनिट क्रमांक 10 एवं 11 में 500 मेगावॉट की दो इकाईयों का निर्माण किया जा रहा है। इन इकाईयों से मार्च-जुलाई, 2012 से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी इस विद्युत परियोजना से उत्पादित होने वाली शत-प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कम्पनी को विक्रय करेगी।
No comments:
Post a Comment