Monday, January 10, 2011

आदिवासी क्षेत्रों में वन्या नमक का वितरण

आदिवासी क्षेत्रों में वन्या नमक का वितरण


Bhopal: Tuesday, January 11, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


मध्यप्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्डों में रहने वाले आदिवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से आयोडीनयुक्त नमक 'वन्या ब्राण्ड' का वितरण किया जा रहा है।

आदिवासी परिवारों को रियायती दर एक रुपये किलो पर यह नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष अब तक आदिवासी परिवारों को 8 हजार 122 मेट्रिक टन नमक का वितरण किया जा चुका है। इस योजना का लाभ सवा 8 लाख परिवारों को दिया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड में निवास करने वाले ए.पी.एल., बी.पी.एल. एवं ए.ए.वाय. राशनकार्डधारियों को आयोडीनयुक्त नमक का वितरण किया जा रहा है। योजना प्रारंभ होने के वर्ष 2007 से अब तक करीब 26 लाख परिवारों को आयोडीनयुक्त नमक उपलब्ध कराया गया है।

No comments:

Post a Comment