टीन शेड से न्यू मार्केट तक की सड़क होगी आठ लेन
सभी लेफ्ट मोड़ चौड़े होंगे
Bhopal: Tuesday, January 4, 2011:
--------------------------------------------------------------------------------
टीन शेड से न्यू मार्केट थाने तक की सड़क आठ लेन सड़क बनाई जा रही है। सभी व्यस्त चौराहो के मोड़ों को लगभग 10-10 फीट तक चौड़ा करने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज शाम को नये भोपाल में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।
श्री गौर ने टीन शेड से न्यू मार्केट जाने वाले मार्ग से हटाई गई जूतों की दुकान के बाद वहां चल रहे विकास कार्यों को देखा। नगर निगम आयुक्त श्री मनीष सिंह ने श्री गौर को बताया कि कमला नेहरू स्कूल और अपेक्स बैंक की बाऊण्ड्रीवालों को तीन मीटर तक पीछे हटाकर मौजूदा सड़क को आठ लेन सड़क बनाया जायगा। इसके अलावा यहां दोनों ओर के बायें मोड़ को भी चौड़ा किया जायगा। श्री गौर ने सेकण्ड स्टाप पर चल रहे विकास कार्यों को भी देखा। यहां बनी दुकानों और गुमठियों को लगभग 10-10 फीट पीछे हटाया गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि वहां स्थापित की जा रही दुकानों को एक जैसे रंग से पेन्ट कराया जाय।
नगर निगम आयुक्त ने उन्हें बताया कि डिपो चौराहे से भाजपा कार्यालय तक के लगभग 5 किलोमीटर लम्बे मुख्य मार्ग क्रमांक दो 6 लेन होगा। मार्ग के दोनों तरफ लगभग 5 फीट चौड़े फुटपाथ एवं नालियां होगी। सेन्ट्रल वर्ज और फुटपाथों के पास हरियाली भी विकसित की जा रही है। श्री गौर ने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल चौराहा, बोर्ड आफिस चौराहा तथा महाराणा प्रताप नगर चौराहा पर रोटरियों को छोटा बनाये जाने के कार्य को भी देखा। उन्होंने बोर्ड आफिस चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहा तक बनाये जा रहे फुटपाथ के पास दोनों तरफ छोटे-छोटे शौचालय तथा बोर्ड आफिस और ज्योति टाकीज के पास आटो रिक्शा स्टेण्ड बनवाने के भी निर्देश दिये। इन आटो स्टेण्ड पर 25 आटो खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। श्री गौर ने इसके लिये नगर निगम को 60 दिन का समय दिया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने लालघाटी से एयरोड्रम जाने मार्ग के सौन्दर्यीकरण करने और मार्ग को चौड़ा करने के भी निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये। श्री गौर ने महाराणा प्रताप नगर चौराहे पर आटो चालकों से भी चर्चा की।
--------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment