औद्योगिक क्षेत्रों में 209 करोड़ रुपये लागत की अधोसंरचना संबंधी परियोजनाएं पूरी हुई
Bhopal: Tuesday, January 4, 2011
--------------------------------------------------------------------------------
मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास केन्द्र निगम (एकेवीएन) के क्षेत्रों में 209 करोड़ 69 लाख 30 हजार रुपये की लागत से अधोसंरचना विकास की 20 परियोजनाएं इस वित्तीय वर्ष में क्रियान्वित हुईं। अब इन क्षेत्रों में 48 करोड़ 90 लाख 87 हजार रुपये की लागत से अधोसंरचना विकास के ग्यारह नये प्रस्ताव तैयार किये गये हैं।
एकेवीएन क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास संबंधी जिन 20 परियोजनाओं को पूरा किया गया है, उनमें एकेवीएन जबलपुर की 8, एकेवीएन भोपाल की 7, एकेवीएन ग्वालियर की 3 और एकेवीएन उज्जैन की 2 परियोजनाएं शामिल हैं।
एकेवीएन भोपाल क्षेत्र के अंतर्गत रायसेन जिले में मण्डीदीप के पास सतलापुर ग्रोथ सेंटर फेस-II का विस्तार करते हुए उसे विकसित किया गया है। रायसेन जिले में ही ग्राम तामोट/भीलखेड़ी में औद्योगिक संरचना विकसित की गयी। पीलूखेड़ी (राजगढ़) और कुरवई (विदिशा) के औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य किये गये। भोपाल जिले के ग्राम अचारपुरा/मणिखेड़ी में एजुकेशन हब स्थापित करने के उद्देश्य से आवश्यक विकास कार्य किये गये। इसी अवधि में एकेवीएन ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत बानमोर (मुरैना) में सड़क निर्माण संबंधी कार्य और ग्वालियर जिले में स्टोन पार्क और रेडीमेड गारमेंट काम्पलेक्स में विकास कार्य पूरे हुए। एकेवीएन उज्जैन के अंतर्गत देवास इण्डस्ट्रियल एरिया I, II और III में सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य पूर्ण हुए।
एकेवीएन जबलपुर के अंतर्गत भरकल खापा (सिवनी), लहगाहुआ (छिन्दवाड़ा) और उमरिया-डुंगरिया (जबलपुर) को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये अधोसंरचनात्मक विकास कार्य पूरे किये गये। कटनी जिले के अमखुर्द में फूड पार्क विकसित किये जाने हेतु निर्माण कार्य सम्पन्न हुए। इसके अतिरिक्त उमरिया में 33 केवीए सब स्टेशन, हरगढ़ (जबलपुर) में एचटी लाईन और जल प्रदाय, लमतरा (कटनी) में 33/11 केवीए सब स्टेशन का निर्माण पूर्ण किया गया।
औद्योगिक अधोसंरचना विकास संबंधी ग्यारह परियोजनाओं के नये प्रस्ताव एकेवीएन क्षेत्रों के जिन जिलों में क्रियान्वित होंगी उनमें एकेवीएन जबलपुर क्षेत्र में उमरिया, सिवनी, छिन्दवाड़ा, कटनी और जबलपुर एकेवीएन ग्वालियर क्षेत्र में मुरैना और ग्वालियर एकेवीएन उज्जैन क्षेत्र में देवास जिले शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 48 करोड़ 90 लाख 87 हजार रुपये है।
--------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment