Tuesday, January 11, 2011

news


सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मुफ्त सेवा देने के बावजूद काफी मुनाफा कमा रही है। फेसबुक भविष्य की योजनाओं में भारी पूँजी निवेश करने वाला है और कई अरबपति निवेशक उसमें पूँजी लगाने के इच्छुक हैं।

दुनिया के सबसे बड़े निवेश बैंकों में से एक गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि फेसबुक अभी तक निजी मिल्कियत है और उसके बही-खातों का विवरण प्रकाशित करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन पूँजी निवेशकों की भागीदारी के बाद उसे अपनी बैलेंस-शीट प्रकाशित करनी होगी।

फेसबुक एक निशुल्क इंटरनेट सेवा है जिसके 55 करोड़ से अधिक सदस्य हैं, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है।

अब से कुछ दिनों पहले तक फेसबुक की आर्थिक स्थिति के बारे में लोगों को बहुत कम पता था लेकिन जब उसमें निवेशकों की भागीदारी की बात आई तो कई जानकारियाँ भी सामने आईं।

गोल्डमैन सैक्स ने निवेशकों को जो आँकड़े उपलब्ध कराए हैं उनके मुताबिक फ़ेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में विज्ञापनों से 35 करोड़ डॉलर की कमाई की है जो उम्मीद से कहीं अधिक है।

आर्थिक विवरण जरूरी : अमेरिकी कंपनी नियमों के मुताबिक़ भी निजी स्वामित्व वाली कंपनी होने के बावजूद फेसबुक को आर्थिक विवरण उपलब्ध कराने पड़ेंगे क्योंकि उसके कारोबार का स्तर तय सीमा से काफी अधिक हो गया है।

अगर निजी स्वामित्व वाली किसी कंपनी में 500 से अधिक शेयरधारक होते हैं तो कंपनी को अपने खातों को सार्वजनिक करना पड़ता है, गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि इस वर्ष फेसबुक के निवेशकों की संख्या 500 से ऊपर पहुँच जाएगी।

इस समय फेसबुक एक तरह के दोराहे पर है, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बिना किसी बाहरी दवाब के कंपनी को अपने मर्जी से चला रहे हैं क्योंकि फेसबुक ने बाजार में अपने शेयर बेचकर पैसे नहीं उठाए हैं।

कुछ जानकारों का कहना है कि अगर जुकरबर्ग को अपने बही-खाते दुनिया के सामने खोलने ही हैं तो हो सकता है कि वे शेयर बाजार में उतरकर अरबों डॉलर उगाहने के बारे में सोचें।

माना जा रहा है कि दो वर्षों के भीतर फेसबुक शेयर बाजार में उतरे, हाल ही में कंपनी का मूल्यांकन किया गया था और उसकी कीमत 50 अरब डॉलर आँकी गई थी। सिर्फ सात साल पहले एक छात्र ने कॉलेज के छात्रावास से जो मुफ्त इंटरनेट सेवा शुरू की थी उसके लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है।

No comments:

Post a Comment