उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक बाजार में आज तड़के भीषण आग लग गई जिसमें लगभग 80 दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के मुताबिक गोमती नगर के आदर्श मंडी बाजार में आज तड़के लगभग दो बजे आग लग गई जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई।लखनऊ में अग्निशमन विभाग के प्रमुख राजेंद्र तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि आग में ज्यादार अस्थाई रूप से लगाई जाने वाली दुकानें ही शामिल हैं। दुकानें लकड़ी की बनाई गई थी इस वजह से उसे फैलने में ज्यादा समय नहीं लगा। आग एक अस्पताल और पेट्रोल पंप तक जा पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाना काफी चुनौतिपूर्ण काम था। यदि आग एक बार पेट्रोल पंप या अस्पताल तक पहुच जाती तो उस पर काबू पाना काफी मुश्किल होता और नुकसान भी अधिक होता। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक हादसे के समय कुछ लोग ही इलाके में मौजूद थे और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
No comments:
Post a Comment