संभावना सेठ की सेक्स शिक्षा !
आइटम गर्ल संभावना सेठ इन दिनों सेक्स की शिक्षा दे रही हैं। योग गुरू बाबा रामदेव को संभावना ने सेक्स का ज्ञान कुछ इस तरह बांटा कि बाबा कहने को मजबूर हो गए कि बेटी अपने भाई और पिता समान लोगों से कैसे बात की जाए इसका ध्यान रखना चाहिए। बाबा रामदेव ने रियलटी शोज खासकर सच का सामना की खिलाफत करते हुए कहा कि ऐसे शो भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं। मेरे ख्याल से बाबा ने कुछ गलत नहीं कहा
, जबकि सच का सामना में एक महिला को अपनी जवान बेटी और पति की मौजूदगी में सारी दुनिया के सामने इस सवाल का जबाव देना पड़े कि क्या पति के अलावा किसी और पुरुष से उससे शारीरिक संबंध हैं। बाबा ने इन्हीं बातों की निंदा की, लेकिन संभावना सेठ भड़क गईं क्योंकि वो तो बिंदास हैं। संभावना का कहना है कि बाबा रामदेव खुद सेक्स की बात करते रहते हैं जबकि उनकी तो शादी भी नहीं हुई है। लेकिन संभावना सेठ ये भूल गईं कि आज तो बच्चे भी सेक्स के बारे में जानकारी रखते हैं। यहां तक की स्कूल में यौन शिक्षा अनिवार्य किए जाने की जरूरत पर जोर दिया जाता रहा है। सरकार भी जनता को सुरक्षित यौन संबंधों के बारे में जागरुत करती रहती है। ऐसे में भला बाबा क्या, हर व्यस्क को सेक्स के बारे में जानकारी होगी, जो होनी भी चाहिए। संभावना ने बाबा से ये सवाल तो कर दिया लेकिन संभावना को अपने सवाल का जबाव किसी और से नहीं बल्कि अपने आप से पूछना चाहिए। क्योंकि संभावना खुद भी तो शादीशुदा नहीं हैं, तो फिर उन्हें सेक्स के बारे में कैसे पता? हो सकता मैं जो कह रहा हूं, संभावना के सवाल के जबाव में वो बातें बाबा के दिमाग में भी आई होंगी लेकिन वो चुप रहे क्योंकि एक युवती के ऐसे सवाल ने उन्हें शायद शर्मिंदा कर दिया। संभावना ने ये भी कहा कि बाबा आप कहते हैं आइटम गर्ल्स ने युवाओं को बर्बाद कर दिया तो आपने अपने योग कार्यक्रमों में शिल्पा शेट्टी और मल्लिका शेरावत को क्यों बुलाया? तो संभावना अच्छे काम के लिए बाबा के साथ जाकर तुम भी पहल करो तो शायद वो तुम्हें भी मना नहीं करेंगे। शिल्पा शेट्टी ने तो बाबा के सहयोग से लोगों को योग का ज्ञान बांटा था जो कि करोड़ों लोगों के लिए रोगों से छुटकारा दिलाने के साथ साथ कई मायनों में फायदेमंद है और फिर उनकी नजर में जो काम गलत है वे उसके खिलाफ हैं न कि गलत काम करने वाले के खिलाफ। यहां किसी शख्सियत के कहे हुए ये शब्द याद आते हैं कि अपराध से नफरत करो अपराधी से नहीं। बाबा ने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की लेकिन संभावना ने तो बाबा पर सेक्स संबंधी ऐसे तीर छोड़े कि शर्म के जख्म से बाबा घायल हो गए और कुछ कह न सके। बाबा रामदेव जब कभी सेक्स की बात करते हैं जनता की भलाई के संदर्भ में ही करते हैं न कि अश्लीलता फैलाने के लिए। लेकिन संभावना ने ये क्या बच्चों जैसा सवाल कर दिया कि बाबा को सेक्स के बारे में जानकारी कैसे है जबकि उनकी तो शादी भी नहीं हुई है। यहां फिर से कहना चाहूंगा कि शादी तो संभावना की भी नहीं हुई और फिर यौन शिक्षा के लिए शादी ही जरूरी है तो फिर संभावना के मुताबित स्कूलों में यौन शिक्षा के मुद्दे पर जोर देने की बजाय बच्चों की शादी पर ज्यादा जोर देना चाहिए। आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि बाबा रामदेव जैसी शख्सियत से संभावना ये बचकाना सवाल कैसे कर बैठीं ?
by Devendra Sharma
sharmadev09@gmail.com
No comments:
Post a Comment