Friday, November 5, 2010

मर्दों के लिए गोरी लड़कियाँ हमेशा ही आर्कषण का केंद्र रही हैं और संभवत गोरेपन को सुंदरता का सबसे बड़ा पैमाना भी माना जाता है। लेकिन वक्त के साथ-साथ शा


मर्दों के लिए गोरी लड़कियाँ हमेशा ही आर्कषण का केंद्र रही हैं और संभवत गोरेपन को सुंदरता का सबसे बड़ा पैमाना भी माना जाता है। लेकिन वक्त के साथ-साथ शायद अब लड़कियों की सुंदरता के पैमाने बदलते जा रहे हैं।एक नए अध्ययन में यह बताया गया है कि महिलाओं की सुंदरता के महत्वपूर्ण पैमाने उनका जवां लुक, लंबी और पतली छरहरी कमर और उनकी लंबी बाहें हैं।न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी, हांगकांग पोलेटेक्निक यूनिवर्सिटी और तियांजिन यूनिवर्सिटी के एक अंतरराष्ट्रीय समूह ने अपनी तरफ से किए गए इस अध्ययन के बारे में कहा है कि यह अबतक का सबसे विस्तृत अध्ययन है जो शरीर की बनावट से महिलाओं की सुंदरता पर पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित है।अध्ययन में शामिल प्राफेसर रॉब ब्रूक्स कहते हैं कि सुंदरता को लेकर किए गए ज्यादातर अध्ययन धड़, कमर और नितंबों पर ही आधारित हैं। लेकिन हमने अपने अध्ययन में पाया है कि बाजुओं की लंबाई और चौड़ाई भी सुंदरता के मामले में एक बड़ा पैमाना हैं। यह पूरे शरीर की बनावट और वजन में एक तरह से चार चाँद लगाने का काम करता है।इस अध्ययन में यह भी बताया गया है कि बीएमआई और एचडब्ल्यूआर किसी भी महिला के आकषर्ण के सबसे बड़े पैमानों में से हैं। (भाषा) और संभवत गोरेपन को सुंदरता का सबसे बड़ा पैमाना भी माना जाता है। लेकिन वक्त के साथ-साथ शायद अब लड़कियों की सुंदरता के पैमाने बदलते जा रहे हैं।एक नए अध्ययन में यह बताया गया है कि महिलाओं की सुंदरता के महत्वपूर्ण पैमाने उनका जवां लुक, लंबी और पतली छरहरी कमर और उनकी लंबी बाहें हैं।न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी, हांगकांग पोलेटेक्निक यूनिवर्सिटी और तियांजिन यूनिवर्सिटी के एक अंतरराष्ट्रीय समूह ने अपनी तरफ से किए गए इस अध्ययन के बारे में कहा है कि यह अबतक का सबसे विस्तृत अध्ययन है जो शरीर की बनावट से महिलाओं की सुंदरता पर पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित है।अध्ययन में शामिल प्राफेसर रॉब ब्रूक्स कहते हैं कि सुंदरता को लेकर किए गए ज्यादातर अध्ययन धड़, कमर और नितंबों पर ही आधारित हैं। लेकिन हमने अपने अध्ययन में पाया है कि बाजुओं की लंबाई और चौड़ाई भी सुंदरता के मामले में एक बड़ा पैमाना हैं। यह पूरे शरीर की बनावट और वजन में एक तरह से चार चाँद लगाने का काम करता है।इस अध्ययन में यह भी बताया गया है कि बीएमआई और एचडब्ल्यूआर किसी भी महिला के आकषर्ण के सबसे बड़े पैमानों में से हैं।

No comments:

Post a Comment