Monday, November 22, 2010

पालकी’ यात्रा पर प्रतिबंध का विरोध


पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा ‘पालकी’ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का सिख समुदाय ने विरोध किया है। हर साल इस यात्रा का आयोजन गुरू नानक देव जी के जन्म दिवस पर ननकाना साहिब से सात अन्य गुरुद्वारों तक होता है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस यात्रा को रोके जाने के पीछे केवल सुरक्षा कारण हैं। हम सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं। पिछले साल भी सिखों को इस यात्रा का आयोजन नहीं करने दिया गया था। पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार बिशन सिंह ने कहा कि यदि मुसलिमों को उनके सारे रीति-रिवाज मानने दिए जा रहे हैं, तो सिखों को सुरक्षा कारणों का भय दिखाकर क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर मुसलिमों ने धार्मिक यात्रा का आयोजन पूरी सुरक्षा में किया था। इसी तरह हमें भी सुरक्षा दी जाए। ननकाना साहिब में रविवार को हुए मुख्य समारोह को पूरी दुनिया से आए लगभग 15 हजार सिखों ने हिस्सा लिया था।
21NAV2010

No comments:

Post a Comment