Friday, November 26, 2010

बिल भुगतान के लिये विभाग का नया प्रयोग

बिल भुगतान के लिये विभाग का नया प्रयोग



इंदौर। मध्यप्रदेश में बिजली का बिल भरते समय लम्बी-लम्बी कतारों से परेशान रहने वाले उपभोक्ताओं के लिये अच्छी खबर है। बिजली विभाग ने नया प्रयोग करते हुए इंदौर में ऑल टाइम पेमेंट मशीनें लगायी हैं। उपभोक्ताओं को इन मशीनों के जरिये चौबीस घंटे बिजली का बिल भरने की सहूलियत मिल गयी है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एक अधिकारी ने आज बताया कि इंदौर में एटीपी मशीन से बिजली बिल भुगतान की सुविधा शुरू की गयी है। पहले चरण में शहर में ऐसी 10 मशीनें लगायी जायेंगी।

उन्होंने बताया कि बिजली बिल भरने के लिये उपभोक्ता को टच स्क्रीन सुविधा वाली एटीपी मशीन में अपना सर्विस क्रमांक दर्ज करना होगा। सही सर्विस क्रमांक दर्ज होने के बाद बिल का ब्यौरा मशीन पर दिखायी देने लगेगा। एटीपी मशीन में नकदी और चेक के विकल्पों से बिजली बिल भुगतान की सुविधा है। बिल राशि सही तरीके से जमा होने पर उपभोक्ता को बाकायदा रसीद भी मिलेगी। शुरूआती तौर पर बिजली विभाग ने हर एटीपी मशीन के पास एक कर्मचारी को तैनात किया है। वह उपभोक्ताओं की इस मशीन के इस्तेमाल में मदद कर रहा है।

No comments:

Post a Comment