Friday, November 5, 2010
चीन-पाक से रोजाना साइबर हमले
चीन-पाक से रोजाना साइबर हमले
नई दिल्ली।
: Friday, November 05, 2010 12:42 AM
चीन और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ रखी है जो सामने तो नहीं दिख रही, लेकिन इससे सरकार और खुफिया तंत्र की नींद उड़ी हुई है। दोनों पड़ोसी मिलकर रोज करीब 20 लाख साइबर हमले कर रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस बारे में रक्षा मंत्रालय और कंप्यूटर प्रणाली पर आश्रित विभागों को आगाह किया है। इन विभागों के स्टाफ को खासतौर पर पॉर्न और मनोरंजक वेबसाइट से बचने की सलाह दी गई है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पॉर्न और मनोरंजक वेबसाइट से बचने की सलाह के पीछे वजह यह है कि चीन और उसकी मदद से पाकिस्तान ने ऐसी तकनीक बनाई है जिसके तहत इन वेबसाइट के जरिए कंप्यूटर में मौजूद महत्वपूर्ण जानकारी को बरबाद किया जा सकता है या चुराया जा सकता है।
छोटी सी चूक भी घातक
हालांकि भारत के दूरसंचार विभाग और सरकार के लिए काम कर रहे साइबर तकनीक के माहिर इंजीनियरों ने अब तक अपनी रक्षा प्रणाली को बचा कर रखा है। लेकिन दोनों पड़ोसी देशों के आक्रामक रवैये को देखते हुए एक छोटी सी चूक भी घातक साबित हो सकती है। चीन और पाकिस्तान की लगातार कोशिश है कि भारत की रक्षा प्रणाली, अंतरिक्ष अभियान और वित्तीय संस्थानों की डाटा व्यवस्था को तबाह कर दिया जाए। गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेल के उद्घाटन समारोह के दिन ही कंप्यूटरीकृत प्रणाली पर हमला कर चीन ने डाटा में मौजूद नामों और सुरक्षा कोड को बदलने की कोशिश की थी। उसे चार घंटे में ठीक तो कर लिया गया लेकिन पूरे खेल के दौरान चीन ने करीब एक हजार और हमले किए। इसकी वजह से साइबर तकनीक से जुड़े लोगों का बड़ा जत्था पूरे दस दिन इसी काम में लगा रहा। भारत में अमेरिका के राजदूत रहे राबर्ट ब्लैकविल ने भी भारत की तरक्की को बाधित करने में पाकिस्तान और चीन की भूमिका को बृहस्पतिवार को उजागर किया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से पहले वाशिंगटन में ब्लैकविल ने कहा कि भारत की तरक्की में अड़चन डालने के लिए चीन पाकिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment