एक किशोर आत्मघाती बम हमलावर ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत दर्रा आदम खेल इलाके में जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को एक मस्जिद में खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य लोग घायल हो गए।अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब अखोरवाल इलाके के अटारीवाल गाँव में लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। इस विस्फोट को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया।अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की वजह से मस्जिद की छत का एक हिस्सा गिर गया और उसके मलबे के नीचे कई लोग दब गए। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की वजह से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। इसके आगे और बढ़ने की आशंका है। कई घायलों की हालत गंभीर है। एंबुलेंसों और निजी वाहन पर लादकर घायलों को पेशावर के अस्पतालों में ले जाया गया। वहाँ के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है।अधिकारियों ने बताया कि बम हमलावर एक किशोर था, जो मस्जिद में घुसने में कामयाब हो गया। विस्फोट में सरकार समर्थक कबाइली नेता मलिक वली खान के हुजरा (गेस्टहाउस) के निकट मस्जिद को निशाना बनाया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।
No comments:
Post a Comment