Tuesday, November 23, 2010

लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर बैन !


लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर बैन !

मुजफ्फरनगर। खाप पंचायतों के बाद एक और पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक गांव की पंचायत ने कुंवारी लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंचायत का कहना है कि लड़कियों को नौजवान लड़कों से दूर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

पंचायत के प्रवक्ता राजेंद्र मलिक ने बताया कि जिले के सभी जाति और समुदायों के लोगों ने लांक गांव की पंचायत में मिल कर मोबाइल के दुष्प्रभाव पर चर्चा की। इसी के तहत उन्होंने युवाओं के फोन रखने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया।

उनका कहना है कि अविवाहित लड़कियों को उनके माता-पिता की इच्छा के खिलाफ नौजवान लड़कों से मिलने से रोकने के लिए पंचायत ने यह फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिले के ही शोरम गांव की खाप पंचायतों ने समान गोत्र विवाह का विरोध कर हिंदु विवाह अधिनियम,1955 में संशोधन में मांग की थी।

DATE23-11-2010

No comments:

Post a Comment