Friday, November 26, 2010
राहुल गांधी ने आज कहा कि फ़िलहाल वह प्रधानमन्त्री पद पाने में रुचि नहीं रखते और खुद को सौंपे गये काम पर ध्यान देना चाहते हैंण्
वडोदरा रू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि फ़िलहाल वह प्रधानमन्त्री पद पाने में रुचि नहीं रखते और खुद को सौंपे गये काम पर ध्यान देना चाहते हैंण्
राहुल ने यहां विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहाए ‘‘देश की सेवा करना मुख्य मकसद है और देश का प्रधानमन्त्री बनना एकमात्र उद्देश्य नहीं हो सकताण् प्रधानमन्त्री का पद हासिल करना ही केवल काम नहीं हैण् और भी कई काम हैंण्श्श्
एक छात्र के प्रश्न के उत्तर में राहुल ने कहाए ‘‘राजनीति केवल प्रधानमन्त्री का पद हासिल करने या कुर्सी पाने के लिए नहीं होती बल्कि इसमें अनेक क्षेत्रों में विकास करना होता हैण्श्श्
उन्होंने कहाए ‘‘फ़िलहाल मैं प्रधानमन्त्री का पद पाने का इच्छुक नहीं हूंण् मुङो जो काम मिला है मुङो उस पर ध्यान देने की जरूरत है और मैंने जो लक्ष्य तय किये हैं उन पर ध्यान रखना होगाण्श्श्
राजनीति में आने की अधिकतम या न्यूनतम उम्र की अवधारणा को खारिज करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहाए ‘‘शारीरिक उम्र से ज्यादा मानसिक आयु महत्वपूर्ण हैण्श्श् उन्होंने कहाए ‘‘प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह 70 से अधिक साल के हैं लेकिन मन से वह युवा हैं और अच्छा काम कर रहे हैंण्श्श्
इस दौरान मीडिया को जाने की अनुमति नहीं थीण्
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment