Saturday, November 06, 2010 न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग की एक बार अर्थव्यवस्था के हालात पर चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से जिरह हो गई। इसके बाद ब्लूमबर्ग ने कहा कि अब ओबामा बेहद घमंडी व्यक्ति हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह पूरा वाक्या इसी वर्ष अगस्त माह का है। उस वक्त ओबामा छुट्टियां बिताने विनयार्ड में थे। इस दौरान ब्लूमबर्ग और ओबामा ने 15 मिनटों तक बात की। समाचार पत्र ‘आस्ट्रेलियन फाइनेंसियल रिविव’ के अनुसार मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डाक ने इस बातचीत के बारे में बताया कि ओबामा से बात करने के बाद ब्लूमबर्ग ने कहा कि मैंने इस तरह के घमंडी इंसान से कभी नहीं मिला। उधर, ब्लूमबर्ग के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment