सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया का धरना
Friday, November 26, 2010
भोपाल। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने यहां दो दिसम्बर को एक दिवसीय धरने का ऐलान किया है। पार्टी के उपाध्यक्ष साजिद सिद्दकी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि यह धरना देश में व्याप्त भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा अजमेर, मालेगांव एवं हैदराबाद की मक्का मस्जिद सहित पूरे देश में बम विस्फोट करने वाले वास्तविक गुनाहगारों को सजा दिलाने और इसमें फंसाए गए बेकसूरों की रिहाई के लिए आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने साम्प्रदायिक दंगों के प्रभावितों को इंसाफ एवं समुचित मुआवजे की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि देश इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है और उसके प्रति वफादार और जिम्मेदार हर नागरिक का फर्ज है कि देश को इस स्थिति से बचाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने वक्फ संपत्तियों पर सरकारी और गैर सरकारी लोगों का कब्जा, रोजगारी, अलीगढ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के भोपाल सेंटर को जमीन का नहीं देने, मुसलमानों के आरक्षण में रुकावटें दूर करने, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और किसानों के हित की बात करने के साथ ही भोपाल गैस पीडितों को कम से कम तीन लाख रुपए मुआवजा की मांग भी प्रमुखता से उठाई है।
No comments:
Post a Comment